टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
एएसआईसी बालक बास्केटबाल जोनल टूर्नामेंट : सेंट फिडलिस के नाम दोहरे ख़िताब

लखनऊ: सेंट फिडलिस की टीम ने विद्या ट्री मॉडर्न वर्ल्ड, लखनऊ में आयोजित एएसआईसी बोर्ड की जूनियर तथा सीनियर बालक बास्केटबाल जोनल टूर्नामेंट में दोनों वर्गो के फाइनल में जीत दर्ज करते हुए दोहरे ख़िताब अपने नाम किये.
सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में सेंट फिडलिस ने स्प्रिंग डेल इन्दिरा नगर की टीम को 40-17 से बुरी तरह से रौंदते हुए मैच जीता. जीत में अचिन्तय तिवारी, हर्षराज ने उम्दा प्रदर्शन किया. जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में प्रखर राज की कप्तानी में सेंट फिडलिस ने एलपीएस सहारा स्टेट को 61-47 से मात दी.