फीचर्डराजनीति

कपि‍ल मिश्रा ने ब्‍लॉग में लिखा, देश को मोदी-शरीफ के बीच की दोस्ती जानने का हक

kapil_mishra_aapनई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के उड़ी बेस कैंप में हुए आतंकी हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बाद अलग अलग राजनीतिक खेमों से प्रतिक्रियाओं का आना जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ISI एजेंट’ बुलाने के अब दिल्ली के जल संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर मोदी-शरीफ मुलाकात को लेकर तंज कसा है।

उन्होंने उड़ी हमले को लेकर ट्वीट कर पूछा है- ‘ क्या नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच कोई ‘गोपनीय समझौता’ है, जिसके कारण देश तकलीफें झेल रहा है?’

क्या भारत मोदी और नवाज शरीफ के बीच किसी गुप्त समझौते की कीमत चूका रहा है?

Read My Blog raising serious questions https://t.co/oHxw5DY4Yr

— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 18, 2016

उड़ी आतंकी हमले के बाद लिखे गए एक ब्लॉग में मिश्रा ने कहा है, यह स्पष्ट है कि भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है और कोई कूटनीति काम नहीं आ रही है, हमले में 17 जवान शहीद हुए हैं।

उन्होंने लिखा है- ‘वक्त आ गया है, भारत को अब जानना चाहिए कि क्या मोदी और शरीफ के बीच कोई गोपनीय समझौता है? वक्त आ गया है जब यह सार्वजनिक किया जाए कि दोनों के बीच हुई गोपनीय और अन्य बैठकों में क्या चर्चा हुई और क्या तय हुआ।’ उन्होंने कहा कि भारतीयों को ‘मोदी और शरीफ के बीच करीबी, भाई-बंधु जैसी और आत्मीय मित्रता का रहस्य’ जानने का हक है।

इससे पहले उन्होंने कई ट्वीट कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ‘क्या हुआ लाहौर, बैंकाक, शंघाई, पेरिस और रशिया में हुई मोदी जी और नवाज शरीफ के बीच हुयी मुलाकातों में? सवाल जरूरी है।’

क्या हुआ लाहौर, बैंकाक, शंघाई, पेरिस और रशिया में हुई मोदी जी और नवाज शरीफ के बीच हुयी मुलाकातों में? सवाल जरुरी हैhttps://t.co/rC9FdCoqNQ

— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 19, 2016

वहीं, एक अन्य ट्वीट में कपिल मिश्रा ने कहा है- ‘दर्दनाक, दुःखद। नमन (मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक, मातृभूमि पर शीश चढाने जिस पथ जाये वीर अनेक)’

दर्दनाक, दुःखद। नमन

(मुझे तोड़ लेना बनमाली, उस पथ पर तुम देना फेंक,

मातृभूमि पर शीश चढाने जिस पथ जाये वीर अनेक) pic.twitter.com/Q2Ds6VUuR7

— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) September 19, 2016

 

Related Articles

Back to top button