दिल्ली
कश्मीर स्टेडियम में मोदी की बडी़ रैली सात को
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी सात नवंबर को श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में एक बडी़ रैली करने वाले हैं, जिसमें वह जम्मू और कश्मीर को 92 हजार करोड़ रुपए का विकास पैकेज देने का ऐलान कर सकते हैं। इस रैली में राज्य के सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद भी शामिल होंगे।उच्च सरकारी सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी रामबन जिले में चिनाब नदी पर बने 450 मेगावाट जलविद्युत परियोजना का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह श्रीनगर जाएंगे। दौरे से पहले केंद्र और राज्य सरकार की एक टीम परियोजना और उनकी सुरक्षा की समीक्षा कर चुकी है।यह दूसरा मौका होगा जब पीएम मोदी दीवाली के आसपास श्रीनगर के दौरे पर होंगे। इससे पहले 2014 में झेलम की बाढ़ से आई तबाही के कारण पीएम मोदी दीवाली के समय श्रीनगर में ही थे।