National News - राष्ट्रीय

कांग्रेस विधायक चाहता है ज्योतिरादित्य बने प्रधानमंत्री

teपणजी (एजेंसी)। गोवा के कांग्रेस विधायक विश्वजीत राणे ने कहा है कि राहुल गांधी के बदले ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रधानमंत्री बनाया जाना चाहिए  क्योंकि उनके पास महान पृष्ठभूमि है। राणे ने अपने फेसबुक पृष्ठ पर यह भी कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए। बुधवार को अपलोड किए गए फेसबुक पोस्ट में कहा गया है  ‘देश को ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे युवा प्रधानमंत्री की जरूरत है  जो युवा भारत को  एक महान पृष्ठभूमि और वर्ग को जोड़ सके।’’ राणे गोवा कांग्रेस में एक मजबूत रसूख वाले व्यक्ति हैं  और पूर्व मुख्यमंत्री प्रताप सिंह राणे के पुत्र हैं। प्रताप राणे ने गोवा पर लगभग दो दशकों तक शासन किया। वालपोई विधानसभा क्षेत्र से विधायक राणे ने यह भी कहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन को वित्त मंत्री बनाना देश के लिए बेहतर होगा। राणे ने मांग की है कि शिंदे को हटा दिया जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button