राष्ट्रीय

तमिलनाडु मुद्दे में हस्तक्षेप नही करेगा केन्द्र : रिजीजू

नई दिल्ली (ईएमएस)। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजीजू ने कहा कि केंद्र सरकार के तमिलनाडु के राजनीतिक घटनाक्रम में दखल से इंकार किया है। उन्होने इसे राज्य का अंदरूनी मामला बताया है। रिजीजू ने कहा कि यह अन्नाद्रमुक का अंदरूनी मामला है। केंद्र सरकार के दखल देने का प्रश्न ही नहीं उठता क्योंकि हमारा कोई अधिकार क्षेत्र ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि तमिलनाडु एक ऐसी स्थिति में पहुंच जाता है जहां संवैधानिक प्रणाली बनाये रखने के लिए हस्तक्षेप की जरूरत होगी, तभी केवल केंद्र सरकार कार्रवाई करेगी। गृह राज्यमंत्री रिजीजू ने कहा कि यह राजनीतिक मामला है और इस प्रकार की राजनीतिक स्थिति में केंद्र सरकार हस्तक्षेप नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि यह राज्य का मामला हैं । केंद्र वहां क्यों हस्तक्षेप करे। कोई कारण नहीं है। यह मामला अन्नाद्रमुक के विभिन्न धड़ों एवं विधायकों के बीच का अंदरूनी मामला है। ” 

Related Articles

Back to top button