जीवनशैली
कैंसर से है बचना तो खाएं गर्भनिरोधक गोलीयां!
कैंसर से है बचना तो खाएं गर्भनिरोधक गोलीयां। हमारा दिमाग खराब नहीं हुआ है बल्कि ये खबर एकदम सच है। कैंसर एक लाइलाज बीमारी है जिसके कारण आए दिन कितने ही लोगो और महिलाओं की मौत हो जाती है। लेकिन अब वैज्ञानिकों ने कैंसर से बचाव के लिए एक नायाब रास्ता निकाल लिया है। एक रिसर्च से यह बात सामने आयी है की अंडाशय के कैंसर से बचाव में गर्भनिरोधक गोलीयां कारगर साबित होती हैं।
रिसर्चरों का कहना है कि गर्भनिरोधक गोलियों के व्यापक इस्तेमाल से हो रही ये कमी अभी जारी रहेगीअमेरिका में अंडाशय के कैंसर से होने वाली मौतों में 2002 से 2012 के बीच 16 प्रतिशत की कमी आई है। एनल्स ऑफ ओंकोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अंडाशय के कैंसर से होने वाली मौत की कम दर वाले जापान तक में दो प्रतिशत की कमी आई है।