राष्ट्रीय

जयपुर में 67वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया, देशभक्ति का दिखा जज्‍बा

jaipur-congressजयपुर. राजस्थान जयपुर में 67वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है.

मंगलवार को इस अवसर पर विभिन्‍न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जयपुर की अधिकतर स्‍कूलों में इस अवसर पर ध्‍वजारोहण के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ.

वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर भी गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया. यहां प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने तिरंगा फहराया. इस दौरान प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष राकेश पारीक पूर्व सांसद महेश जोशी, खिलाड़ी लाल बैरवा,कांग्रेसी नेता राजीव अरोड़ा, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षा अर्चना शर्मा ,सुरेश चौधरी सहित कांग्रेस के पदाधिकारी और नेता मौजूद रहे.

इस मौके पर पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि भारत एक मजबूत गणतंत्र है. गणतन्त्र की स्थापना आसान है लेकिन  चुनौतियों के बाद बनाए रखना महत्वपूर्ण है. हमारे देशवासियों ने यह कर दिखाया है. जरुरी है सभी को बराबर की हिस्सेदारी मिले. सभी नागरिकों में यह भावना हो कि हम देश को मजबूत बनाए. वहीं प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर डूडी ने भी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी.

ईटीवी राजस्‍थान के जयपुर स्थित कार्यालय में भी 67वां गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. ईटीवी न्‍यूज नेटवर्क हैड जगदीश चंद्र ने सुबह 9 बजे ध्‍वजारोहण किया. इस अवसर पर ईटीवी राजस्‍थान के संपादक जेपी शर्मा और कंसल्टिंग एटिडर गिरीराज शर्मा सहित ईटीवी परिवार के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. ध्‍वराजारोहण के बाद ईटीवी परिवार ने समवेत स्‍वर में राष्‍ट्रगान गाया.

Related Articles

Back to top button