दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मुंबई : भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और चोटों से तंग आ चुके इस धुरंधर गेंदबाज ने स्वीकार किया कि अब उनका शरीर खेलने का बोझ और नहीं सह सकता । जहीर ने एक लंबे बयान में कहा कि मैं आगामी सत्र की तैयारी कर रहा था तो मुझे लगा कि मेरा कंधा रोज 18 आेवर फेंकने का बोझ नहीं सह सकता । मुझे तभी अहसास हो गया कि यह संन्यास लेने का सही समय है। उन्होंने कहा कि मैं तुरंत प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं । मैं आईपीएल नौ के साथ घरेलू क्रिकेट से भी विदा लेना चाहता हूं ।भारत के लिए 2 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेल चुके 37 बरस के इस तेज गेंदबाज का कैरियर चोटों से बाधित रहा है और टीम में उनके आने और जाने का सिलसिला पिछले 3-4 साल से बना रहा है ।आईपीएल में उनका करार दिल्ली डेयरडेविल्स से है और वह अगले साल नौवे सत्र के बाद घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह देंगे । जहीर ने 2 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं और 5 दिनी क्रिकेट में वह अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434), हरभजन सिंह (417) के बाद सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं । उन्होंने 200 वनडे में 282 विकेट लिए हैं जबकि टी20 में 17 विकेट उनके नाम हैं ।