दिल्ली

ट्रैफिक उल्लंघन करने पर 458 वाहन चालक पकड़े

नई दिल्ली : दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस और सिविक एजेंसियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 458 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। पकड़े गए सभी वाहन अनाधिकृत पार्किग क्षेत्र में खड़े हुए थे। वाहनों से मौके पर ही जुर्माना राशि भी वसूली गई। ट्रैफिक पुलिस ने 172 उल्लंघनकर्ताओं को चालान नोटिस भी जारी किया। सिविक एजेंसी ने जुर्माने के तौर पर वाहन चालकों से 25 हजार रु और ट्रैफिक पुलिस ने 63300 रु बतौर जुर्माना वसूले। ट्रैफिक पुलिस ने 435 और सिविक एजेंसी ने 23 वाहनों का चालान किया। दिल्ली में वाहनों की अनाधिकृत पार्किग से कई मार्गो पर ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। इसी से निजात दिलाने के लिए एक नई व्यवस्था तैयार की थी। उपराज्यपाल अनिल बैजल के निर्देशों से ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और दूसरी सिविक एजेंसियों को इस मुहिम में लगाया है।

Related Articles

Back to top button