दिल्लीराष्ट्रीय

चोगम बैठक पर मनमोहन के फैसले का सम्मान करते हैं : कैमरन

kohनई दिल्ली (एजेंसी)। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने गुरुवार को कहा कि वे श्रीलंका में होने जा रहे राष्ट्रमंडल देशों के सरकार प्रमुखों (चोगम) की बैठक में शामिल नहीं होने के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के फैसले का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों ही देश इस मुद्दे पर कोलंबो के प्रति कनाडा के ‘इसी प्रकार के रवैए’ पर समान नजरिया रखते हैं। समाचार चैनल सीएनएन-आईबीएन से कैमरन ने कहा  ‘‘मैं पूरी तरह से भारत के फैसले का सम्मान करता हूं।’’ भारतीय प्रधानमंत्री ने पिछले सप्ताह चोगम बैठक में भाग नहीं लेने का फैसला किया। इस बैठक में प्रधानमंत्री के भाग लेने का तमिलनाडु में जोरदार विरोध हो रहा था और सभी राजनीतिक दलों के अलावा राज्य से आने वाले कई मंत्रियों और सांसदों ने भी प्रधानमंत्री से बैठक में नहीं जाने की अपील की थी। कैमरन ने कहा  ‘‘भारत  कनाडा और ब्रिटेन हम सभी का श्रीलंका के बारे में समान नजरिया है। हिस्सा लेने के बारे में मेरा अपना भी विचार यह है कि यह राष्ट्रमंडल सम्मेलन है  मेरा विश्वास संगठन के नेतृत्व में मदद देने की है।’’

Related Articles

Back to top button