अमेरिका का कहना है कि वैश्विक व्यवस्था को एक बेहतर दिशा देने के लिए चीन के साथ वो हमेशा सहयोग करते रहेंगे।
वाशिंगटन। राष्ट्रपति ट्रंप के सत्ता संभालने के बाद से अमेरिका और चीन के रिश्तों में तल्खी आ गई है। दक्षिण चीन सागर और वन चाइना नीति पर चीन पहले ही कह चुका है कि वो किसी भी देश की धमकी को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। अमेरिका को अपनी सोच में बदलाव लाना होगा।
लेकिन इन सबके बीच अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि चीन के साथ उनका देश रचनात्मक तरीके से आगे बढ़ेगा। अमेरिकी प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा कि उनके देश के लिए चीन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विवादित मुद्दों के इतर जिन क्षेत्रों में दोनों देशों में सहयोग बढ़ सकता है, उस दिशा में कोशिश की जा रही है। लेकिन वन चाइना नीति और दक्षिण चीन सागर के मुद्दे पर अमेरिका नीति स्पष्ट है।
Back to top button