International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप के पुतले पर पिचकारी से फायरिंग करने पर भारतीय मूल की टीचर बर्खास्त

अमेरिका में भारतीय मूल की एक टीचर को ट्रंप के पुतले पर गोली चलाने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया। उस टीचर का एक विवादित वीडियो वायरल हो गया था जिसमें वह अपने क्लासरूम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर पर पिचकारी से फायरिंग करते हुए ‘मर गया-मर गया’ चिल्ला रही थीं।
टेक्सास के डल्लास में स्थित एडमसन हाईस्कूल की कला टीचर पायल मोदी उस वक्त कैमरे में कैद हो गईं जब वह एक व्हाइटबोर्ड पर चल रहे राष्ट्रपति ट्रंप के उद्घाटन समारोह के वीडियो पर पिचकारी से फायरिंग कर रही थीं। 
ट्रंप के उद्घाटन समारोह के दिन 20 जनवरी को एक निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर आठ सेकेंड का यह वीडियो अपलोड किया गया। इस वीडियो में मोदी एक पिचकारी ली हुई हैं और व्हाइटबोर्ड पर चल रहे ट्रंप की तस्वीर को निशाना बना रही हैं और वे ‘मर गया-मर गया’ चिल्ला रही थीं।

Related Articles

Back to top button