टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बिग बैश लीग को भी कहा bye-bye
सिडनी । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने बिग बैश लीग से संन्यास ले लिया है। जॉनसन बीबीएल में पर्थ सॉकर्स की ओर से खेलते थे। बीबीएल के अलावा जॉनसन घेरलू टी-20 टूर्नामेंट और दुनियाभर के टी-20 लीग में भी खेलेंगे। बीबीएल के छोटे से करियर में जॉनसन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। जॉनसन ने बीबीएल के 19 मैचों में 22.2 की औसत से 20 विकेट लिए हैं।
बीबीएल में जॉनसन का सबसे शानदार प्रदर्शन 2016-17 के सेमीफाइनल में मेलबर्न स्टार के खिलाफ था जब उन्होंने अपने चार ओवर में केवल तीन रन देकर तीन विकेट लिए थे। माना जा रहा है कि बीबीएल के प्रारुप में किए गए बदलाव के कारण उन्होंने खेल को अलविदा कहा है। हाल ही में बीबीएल ने इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर टूर्नामेंट में मैचों की संख्या को बढ़ा दिया है। ऐसे में आईपीएल में भी जॉनसन शायद ही खेलें। आईपीएल की तरह ही बीबीएल में भी नॉकआउट स्टेज से पहले सभी टीमों को 14 मैच खेलने होंगे। जॉनसन की नजरें अब 10 ओवर के क्रिकेट में हैं और दुबई में होने वाले एमीरेट्स टूर्नामेंट में वे हिस्सा ले सकते हैं। यूएई टूर्मामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी और खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग इसी साल सितंबर में की जाएगी। (ईएमएस)