ज्ञान भंडार

दुनिया का सबसे हल्का सेटेलाइट एक 18 वर्षीय भारतीय ने बनाया!

जब खुद में हो कुछ कर गुजरने का दम तो आसमान भी आपको सलाम करता है. इसी के चलते तमिलनाडु के पल्लापत्ती में रहने वाले रिफत शरुक 18 वर्षीय ने कमाल करके तो दिखाया है. साथ ही ग्लोबल स्पेस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है.

दुनिया का सबसे हल्का सेटेलाइट एक 18 वर्षीय भारतीय ने बनाया!

दुनिया का सबसे हल्के सेटेलाइट को लांच करने वाले है.  इस सेटेलाइट का वजन महज 64 ग्राम है. कलामसेट नाम का यह सेटेलाइट 21 जून को नासा के साउंडिंग रॉकेट से लांच किया जायेगा. ऐसा पहली बार भी नहीं हुआ है कि कोई भारतीय स्टूडेंट नासा में जाकर प्रक्षेपण कर रहा है.

ये भी पढ़े: सोनी Xperia XZs स्मार्टफोन रिव्यु: क्या सोनी का ये प्रीमियम कैमरा फ़ोन एक बार फिर से उपभोक्ताओं को सोनी की ओर आकर्षित करेगा?

सूत्रों की मने तो रिफत ने बताया की इस मिशन की अवधि 240 मिनट होगी. यह छोटा दिखने वाला उपग्रह ग्रुत्वकर्षण  वातावरण में 12 मिनट चक्कर लगायेगा. इस सेटेलाइट का मुख्य उदेश्य 3डी प्रिंटेड कार्बन  फाइबर के परफॉरमेंस को दिखाना है. इस सेटेलाइट को क्यूब्स इन स्पेस नमक प्रतिस्पर्धा के लिए चुना गया. 

Related Articles

Back to top button