नतीजे को लेकर महिला ज्योतिषियों की राय जुदा-जुदा
वाराणसी। विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर सियासी दलों के साथ ज्योतिषियों और आम आदमी में भी जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। रविवार को धर्म नगरी काशी की जानी-मानी महिला ज्योतिषाचार्यों ने चुनावी नतीजा जानने के लिए यूपी के नेताओं की कुंडली बांची। काशी ज्योतिष विदुषि परिषद की ओर से इग्लिशिया लाइन स्थित भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद महिला ज्योतिषाचार्यों की राय भी जुदा-जुदा रही। कुछ महिला ज्योतिषियों ने जहां सीएम अखिलेश यादव के भाग्य को बुलंद बताया तो कुछ ने भाजपा को। वहीं कुछ ज्योतिषियों का तर्क कि इस चुनाव में मायावती भी उम्दा प्रदर्शन कर सकती हैं। सरकार किसकी बनेगी? कौन सत्ता का ताज पहनेगा? इस सवाल का जबाब नही मिल पाया।
इस सम्बन्ध में ज्योतिषाचार्य श्रीमती सोनाली रक्षित ने नरेंद्र मोदी, अखिलेश यादव और मायावती की कुंडलियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि इस चुनाव में जीतने वाला प्रत्याशी युवा वर्ग, बुद्धिजीवी एवं शासकों के द्वारा समर्थित होगा। बड़े बैनर का लाभ मिल सकता है। यूपी में सपा पहले स्थान पर और भाजपा दूसरे स्थान पर रह सकती है। सरकार बनेगी तो गठबंधन से ही बनेगी। सपा को सीटें ज्यादा मिल सकती हैं। बीजेपी सत्ता में आएगी तो गठबंधन के बल पर ही आएगी। सीटों के मामले में सपा पहले, भाजपा दूसरे, बसपा तीसरे और कांग्रेस चौथे स्थान पर रह सकती है। स्वाति बरनवाल ने बताया कि अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले अबकी भाजपा शानदार प्रदर्शन करेगी। ज्योतिषाचार्य डा.आभा यज्ञसेनी ने समसार शास्त्र के आधार पर बताया कि जय-पराजय के चक्र में अखिलेश और मायावती को दो-दो अंक मिल रहे हैं। भाजपा आगे नजर आ रही है। इसके पूर्व इस कार्यक्रम की शुरुआत डा.सरिता पांडेय के मंगलाचरण से हुआ। संस्था के संरक्षक प्रो.नागेंद्र पांडेय ने ज्योतिषाचार्यों का स्वागत किया।