राष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी, चंडीगढ़ PGI में भर्ती मुख्यमंत्री बादल से मिले ,

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ narendra-modi-56a4e5bf6314c_exlअपने शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर प्रधानमंत्री मोदी अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से मिलने के लिए पीजीआई पहुंचे। पीएम मोदी ने बादल से करीब 10 मिनट बातचीत की और उनका हालचाल पूछा। इसके बाद वे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ दौरे पर आए फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद का स्वागत करने आए थे। इस दौरान ओलांद और मोदी ने चंडीगढ़ में कई जगहों का दौरा किया। दोपहर बाद दोनों ने होटल ताज में एक बिजनेस समिट भी की। शाम को पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री बादल से मुलाकात की।

वहीं, मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को छाती की तकलीफ और बुखार के कारण शुक्रवार रात पीजीआई में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत में तेजी से सुधार हो रहा है। सीएम कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि डॉक्टरों ने सीएम को पूरी तरह स्वस्थ होने तक अस्पताल में रहने की सलाह दी है।

डॉक्टरों ने उन्हें छाती में दर्द और घबराहट महसूस होने के मद्देनजर कुछ दिनों के लिए पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है। डॉक्टरों की टीम ने कुछ दिनों के लिए सीएम को निगरानी में रखने का फैसला किया है, लेकिन सीएम के सभी परीक्षण पूरी तरह सामान्य हैं। उन्हें इलाज का फायदा हो रहा है।

फिलहाल सेहत को देखते हुए उनके दो-तीन दिन के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। सीएम को रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिसीव करने एयरपोर्ट पर जाना था, लेकिन अब वह नहीं जा सकेंगे।

 
 
 

Related Articles

Back to top button