स्पोर्ट्स

निलम्बन से बचे क्रिकेट खिलाड़ी जैसन रॉय, लगा सिर्फ जुर्माना

एजबस्टन : जबरदस्त फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के ओपनर जैसन रॉय अंपायर के फैसले के खिलाफ अपशब्द कहने के बावजूद निलंबन से बच गए और उन पर उनकी मैच फीस के 30 फीसदी का जुर्माना लगाया गया। इंग्लैंड के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि रॉय पर कोई निलंबन नहीं लगा। इंग्लैंड विश्वकप के फाइनल में पहुंच चुका है जहां 14 जुलाई को लॉडर्स मैदान पर उसका न्यूजीलैंड के साथ खिताब के लिए मुकाबला होना है। इंग्लैंड ने कल ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर 27 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद फाइनल में जगह बनायी है। ऑस्ट्रेलिया के 223 रन के स्कोर का पीछा करते हुए रॉय ने 85 रन बनाए। उन्होंने तेज गेंदबाज पैट कमिंस की शॉर्ट गेंद को पुल करने की कोशिश की लेकिन चूक गए। गेंद ने बल्ले का कोई किनारा नहीं लिया था और यह बात बाद में रिप्ले से स्पष्ट हो गयी थी। विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने विकेट के पीछे गेंद को शानदार तरीके से लपका और कैच की अपील कर डाली। गेंदबाज और तमाम ऑस्ट्रेलियाई फील्डरों ने भी जोरदार अपील की। अंपायर कुमार धर्मसेना शुरु में असमंजस में दिखाई दिए लेकिन फिर उन्होंने उंगली उठा दी।

Related Articles

Back to top button