National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्यदिल्ली

पाकिस्तानी सेना के मौन समर्थन से संघर्ष विराम उल्लंघन बढ़ें : एंटनी

aropनई दिल्ली (एजेंसी)। रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि पर गंभीर चिंता प्रकट की और कहा कि यह पाकिस्तानी सेना के ‘मौन समर्थन’ के बगैर नहीं हो सकता। रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर के केरन सेक्टर की घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारत में घुसपैठ रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा  ‘‘घुसपैठ की घटनाएं जारी हैं और बढ़ रही हैं। इसका मतलब यह है कि पाकिस्तानी सेना के समर्थन के बगैर सीमा पार के तत्वों को बल नहीं मिल सकता।’’ एंटनी ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना कर सकती है। एंटनी ने एक सवाल के जवाब में कहा  ‘‘संघर्ष विराम के उल्लंघन जारी हैं  लेकिन इस साल असाधारण गतिविधि चल रही है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अचानक असाधारण तरीके से संघर्ष विराम के कई बार उल्लंघन हुए हैं  जो कि ज्यादा चिंता का विषय है और मुझे विश्वास है कि हमारी सेना सुरक्षा की चुनौतियों से निपटने और स्थिति को कुशलता के साथ सुलझाने में सक्षम है।’’

Related Articles

Back to top button