इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा है कि जब तक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, तब पाक के साथ भारत के रिश्तों में सुधार नहीं आ सकता। उन्होंने भारत पर ‘वर्चस्ववादी रवैया’ अपनाने का भी आरोप लगाया। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्र में भारत के वर्चस्ववादी रवैये का विरोध कर रहा है और समान आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को प्रोत्साहन देने का आह्वान कर रहा है।
बता दें कि उरी हमले के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपना रखा है। हमले के बाद से विश्व स्तर पर पाक को अलग-थलग करने से लेकर, सेना द्वारा कार्रवाई तक पीएम मोदी ने पाक को सख्त भाषा में जवाब दिया है। यहां तक कि भारत पाकिस्तान के साथ सीमा को सील करने की योजना भी बना रहा है। अजीज द्वारा दिए गए टेलिविजन साक्षात्कार को कोड करते हुए एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) ने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते भारत के साथ संबंधों में सफलता की कोई उम्मीद नहीं है। अजीज ने कहा कि संसद के संयुक्त सत्र में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें कश्मीर में भारत की बर्बरता की निंदा, संघर्ष विराम उल्लंघन, सिंधु जल समझौते को वापस लेने की भारत की धमकी की निंदा और बलूचिस्तान में भारत के हस्तक्षेप समेत सारे मुद्दे शामिल हैं।