लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बरेली मुरादाबाद मंडल स्नातक क्षेत्र के लिए 11 नवंबर को उपचुनाव कराने का फैसला किया है। सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ0 नैपाल सिंह द्वारा विधान परिषद की सदस्यता से त्यागपत्र देने पर उनकी सीट बीती 21 मई को रिक्त हो गई थी। हालांकि उनकी सदस्यता की अवधि 16 नवंबर 2016 तक थी। इस आकस्मिक रिक्ति के लिए उपचुनाव कराया जा रहा है। सोमवार 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जायेगी और सोमवार 20 अक्टूबर तक नामांकन भरे जा सकेंगे। भरे गये पर्चों की जांच मंगलवार 21 अक्टूबर को होगी और सोमवार 27 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। मंलगवार 11 नवंबर को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक वोट डाले जायेंगे। शुक्रवार 14 नवंबर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सोमवार 17 नवंबर तक उपचुनाव की प्रक्रिया पूरी की जानी है। आदर्श आचार संहिता स्नातक एवं शिक्षक सीट से संब्ंधित जिलों में तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है।