फीचर्डराष्ट्रीय

Serjical strike करने वाले कमांडोज को मिलकर बधाई देंगे PM Modi

pti2_9_2016_000082aPM Narendra Modi POK में घुसकर Serjical strike करने वाले कमांडोज को मिलकर बधाई देंगे। सेना की क्रैक कमांडो टीम के जाबांज आने वाले दिनों में दिल्‍ली आ सकते हैं, जहां खुद PM उनसे मुलाकात करेंगे।

इकॉनमिक टाइम्‍स ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि जवानों को मोदी के शेड्यूल और उपलब्‍धता के आधार पर आने वाले दिनों में दिल्‍ली बुलाया जा सकता है। पीएम मोदी ने योजना बनने से लेकर 23 सितंबर को डायरेक्‍टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस के घोषणा करने तक, पूरे मिशन पर करीब से नजर रखी है। पीएम मोदी ने अभी तक सर्जिकल स्‍ट्राइक पर चुप्‍पी साधे रखी है। सत्‍ताधारी बीजेपी और अन्‍य राजनैतिक दल सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर सेना और मोदी को बधाई दे रहे हैं, मगर खुद पीएम ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। 
बता दें कि म्‍यांमार में आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप ध्‍वस्‍त करने के लिए किए गए क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशंस के कुछ दिन बाद प्रधानमंत्री ने 21 पैरा स्‍पेशल फोर्सेज के जवानों से गुप्‍त मुलाकात की थी। चंदेल में आर्मी काफिले पर हमले में 18 सैनिकों के मारे जाने के बाद 50 से ज्‍यादा जवानों ने म्‍यांमार पार कर आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया था।
 पिछले सप्‍ताह नियंत्रण रेखा (LoC) पार कर की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक में पैरा स्‍पेशल फोर्सेज के करीब 150 जवानों ने पराक्रम दिखाया था। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में पाकिस्‍तानी मिलिट्री द्वारा सुरक्षित सात आतंकी लॉन्‍च पैड्स पर हमला कर भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया था। इस सर्जिकल स्‍ट्राइक में शामिल कमांडो जम्‍मू-कश्‍मीर में लगातार ऑपरेशंस के लिए ट्रेन किए गए हैं। सभी को सर्जिकल स्‍ट्राइक के लिए अलग से चुना गया और फिर ट्रेनिंग दी गई। इसमें पैरा स्‍पेशल फोर्सेज 1, 4 और 9 के जवान शामिल हैं।
इस ऑपरेशन को कम से कम एक सप्‍ताह पहले ही प्‍लान कर लिया गया था। कमांडोज ने पूरे ऑपरेशन को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि कोई भी भारतीय जवान हताहत नहीं हुआ। कई टीमों में से सिर्फ एक जवान को पीओके से वापस लौटते वक्‍त एक माइन पर पैर पड़ जाने से हल्‍की चोटें आई थीं। शनिवार को आर्मी चीफ दलबीर सिंह ने नॉर्दन कमांड के दौरे पर इन कमांडोज को बधाई दी।
 

Related Articles

Back to top button