International News - अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला लापता

लंदन (एजेंसी)। ब्रिटेन के ब्रेडफोर्ड शहर के जासूसों ने बुधवार से गायब भारतीय मूल की एक महिला की तलाश के लिए अभियान शुरू किया है। समाचार पत्र द टेलीग्राफ के अनुसार सम्बरजीत कौर (34 वर्ष) अवसाद से पीड़ित हैं और बुधवार सुबह 10 बजे एक टैक्सी लेकर कहीं चली गईं और उसके बाद से लापता हैं।
इस बात की सूचना नहीं है कि घर से निकलते समय उन्होंने अवसाद की दवाएं ली थीं या नहीं।