भोपाल गैंगरेप: फास्ट ट्रैक कोर्ट का फैसला, चारों आरोपियों को उम्रकैद
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में दिल दहला देने वाली गैंगरेप की घटना में चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। बता दें कि 31 अक्टूबर को हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास UPSC एग्जाम की तैयारी करने वाली नाबालिग लड़की से चार लोगों ने गैंगरेप किया था। फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक महीने चली सुनवाई के बाद शनिवार को सजा पर फैसला सुनाया गया।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली शक्ति (काल्पनिक नाम) भोपाल में यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। 19 वर्षीय छात्रा के साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास ही शाम के समय चार लोगों ने गैंगरेप किया था और काफी दरिंदगी दिखाई थी। शक्ति ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए कई बार थाने के चक्कर लगाए थे लेकिन कहीं इसकी कोई सुनवाई नहीं की गई।
अंत में पीड़िता के पिता खुद अपनी बेटी को लेकर घटनास्थल पर गए और दो आरोपियों को पकड़ लिया। दूसरी तरफ मामले में लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों को राज्य सरकार ने सस्पेंड भी कर दिया था। साथ ही आईजी और एसपी को ट्रांसफर भी कर दिया गया था। मेडिकल रिपोर्ट तैयार करने में भी काफी लापरवाही बरती गई थी। इस मामले में संबंधित डॉक्टर को भी सस्पेंड कर दिया गया था।