उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़
माया-मुलायम सहित पूर्व सीएम के बंगलों को बचाने के लिए सरकार ने बदले नियम
विधानसभा ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आजीवन आवास की सुविधा देने और मंत्री से लेकर उपमंत्री तक के वेतन में वृद्धि सहित सात विधेयकों को मंगलवार को मंजूरी दे दी।
इसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके अनुरोध पर आजीवन आवास की सुविधा देने और मुख्यमंत्री व मंत्रियों से लेकर उपमंत्रियों तक के वेतन में तीन गुना से अधिक वृद्धि का प्रस्ताव शामिल है। विधानसभा ने इसे मंजूरी दे दी।
इससे मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री राज्यमंत्री का वेतन 12 हजार से बढ़कर 40 हजार व उपमंत्री का वेतन 10 हजार से बढ़ाकर 35 हजार हो गया है। राज्य कर्मचारियों, कर्मचारी संघों, पत्रकारों व संस्थाओं को मकान दिए जाने से संबंधित राज्य संपत्ति विभाग के नियंत्रणाधीन भवनों का आवंटन विधेयक-2016 पर भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना व डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने संशोधन का प्रस्ताव रखा, मगर संसदीय कार्यमंत्री के जवाब के बाद सदन ने इसे पारित कर दिया।