उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त ने की धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा

अलीगढ़ : मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने आज यहां कमिश्नरी सभागार में धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा बैठक में लापरवाह एवं कम धान क्रय करने वाले केन्द्र एवं जिला प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये एसएफसी के जिला प्रभारी मोहम्मद अहमद के निलम्बन की संस्तुति शासन को भेजने के निर्देश के साथ ही पीसीएफ एटा एवं कासगंज के जिला प्रभारी अधिकारी को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि अंकित करने के निर्देष दिये।उन्होंने पीसीएफ के मण्डल प्रभारी, उप सम्भागीय विपणन अधिकारी अलीगढ़ तथा एग्रो के आरएम को भी चेतावनी जारी करने के साथ ही बैठक में अनुपस्थित सम्भागीय खाद्य नियंत्रक का जबाव तलब किया। श्री शर्मा ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुये शासन द्वारा कॉमन धान के समर्थन मूल्य 1550 रू एवं ए ग्रेड के धान का मूल्य 1590 रू निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि मण्डल को निर्धारित लक्ष्य 38,380 मीट्रिक टन के सापेक्ष अभी तक लगभग 2339 मीट्रिक टन धान क्रय किया गया है जो क्रय लक्ष्य का लगभग 6 प्रतिशत है जो संतोषजनक नहीं है।उन्होंने खाद्य विभाग, पीसीएफ, यूपीएग्रो, एसएफसी, भारतीय खाद्य निगम के केन्द्र एवं जिला प्रभारियों को निर्देश देते हुये कहा कि आगामी बैठक दिसम्बर के दूसरे सप्ताह में मण्डलीय अधिकारियों के साथ की जायेगी जिसमें लक्ष्य के सापेक्ष 25 प्रतिशत अनिवार्य रूप से किसानां का धान क्रय किये जाने की समीक्षा होगी।उन्होंने कहा कि लक्ष्य को प्राप्त न करने वाले केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध और कठोर कार्यवाही की जायेगी।उन्होंने कहा कि जब मण्डी में किसान अपना धान ले जाकर बेच सकता है तो ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित गोदामों पर किसान अपना धान क्यों नहीं बेच रहे हैं जबकि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य अधिक है।उन्होंने कहा कि जिला प्रभारी धान क्रय व अपर जिलाधिकारी सभी धान क्रय केन्द्रों से सम्बन्धित जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि धान क्रय केन्द्रों द्वारा क्रय किये गये धान को धान मिलों को उपलब्ध कराते हुये उनसे गारन्टी प्राप्त कर लिये जाये।

Related Articles

Back to top button