मुंबई पहुंचे तो रक्षा मंत्री पार्रिकर ने क्यों किया पाकिस्तान का जिक्र
मुंबई। रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर सोमवार को मुंबई में थे। यहां पर वह आईएनएस चेन्नई की कमीशनिंग समारोह में शामिल थे। समारोह के दौरान रक्षा मंत्री पार्रिकर ने भारत और पाकिस्तान के साथ संबंधों का भी जिक्र किया। भारत और पाकिस्तान के संबंध 18 सितंबर को उरी आतंकी हमले के बाद से खराब हो चुके हैं।
पाक के साथ संबंधों पर क्या बोले पार्रिकर
रक्षा मंत्री पार्रिकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि अब तनाव कम हो रहा है और तापमान में कमी आ रही है।
उम्मीद करता हूं कि माहौल ऐसा रहेगा। पाकिस्तान के साथ रिश्तों पर कहा कि दो पड़ोसियों के बीच अच्छे रिश्ते होने चाहिए और माहौल दोस्ताना होना चाहिए।
लेकिन ऐसा राष्ट्रीय सुरक्षा को ताक पर रखकर नहीं किया जा सकता है।
पीएम मोदी ने कीं कई कोशिशें
रक्षा मंत्री पार्रिकर ने इस दौरान कहा कि अक्सर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अलोचना करते हैं। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के साथ संबंधों को सामान्य करने के लिए काफी प्रयास किए हैं।
पार्रिकर ने कहा कि पाक के साथ अच्छे संबंधों का भारत ने हमेशा स्वागत किया और इसका समर्थन करता रहेगा।
पहली गोली भारत नहीं चलाएगा
रक्षा मंत्री पार्रिकर ने युद्धविराम तोड़े जाने पर भी यहां बात की। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से पहले गोली नहीं चलती है लेकिन अगर सीमा पार से फायरिंग होगी तो उसका जवाब दिया जाएगा।
गौरतलब है कि दो दिन पहले रक्षा मंत्री पार्रिकर ने कहा था कि सेना को सीमापार से होने वाली फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देने के आदेश दे दिए गए हैं।
चंदू चौहान पर क्या बोले पार्रिकर
इस समारोह के दौरान रक्षा मंत्री पार्रिकर से 37 राष्ट्रीय राइफल्स के सिपाही चंदू बाबूलाल चौहान के बारे में सवाल किया गया। आपको बता दें कि 29 सितंबर को 37 राइफल्स के सिपाही चंदू चौहान गलती से बॉर्डर क्रॉस कर पाकिस्तान चले गए थे।
रक्षा मंत्री पार्रिकर ने कहा कि उनकी रिहाई के लिए एक स्टैंडर्ड प्रॉसिजर को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि चंदू चौहान जीवित हैं और सुरक्षित हैं और जल्द देश लौटेंगे।
वहीं उन्होंने अपनी बांग्लादेश यात्रा का जिक्र भी इस दौरान किया। उन्होंने कहा कि उनका बांग्लादेश दौरा पूर्व नियोजित था।