उत्तर प्रदेशब्रेकिंगलखनऊस्पोर्ट्स

रणजी क्वार्टर फाइनल: यूपी अरसे बाद सेमीफाइनल की कगार पर

लखनऊ । धारदार गेंदबाजी और चुस्त फील्डिंग के सहारे मेजबान यूपी ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे क्वार्टर फाइनल के तीसरे दिन स्टंप उखडऩे तक सौराष्ट्र के खिलाफ दूसरी पारी में आठ विकेट पर 172 रन बनाकर अपनी कुल बढ़त 349 रन की कर ली। दूसरे दिन पुजारा को निपटाने के बाद यूपी ने तीसरे दिन के शुरुआती सत्र में सौराष्ट्र की पहली पारी को 208 रन पर समेट दिया.  सौराष्ट्र ने कल के स्कोर विकेट पर 170 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन यूपी के गेंदबाजों के आगे उनकी एक न चली. मेजबान उत्तर प्रदेश ने  खेल के हर विभाग में सौराष्ट्र को जबरदस्त चुनौती देते हुये तीसरे दिन अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली।

तीसरे दिन कुल 349  रन की बढ़त, सौराष्ट्र की पहली पारी को 208 रन पर समेटा

अटल बिहारी वाजपेई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर पहले तीन दिनों में यूपी ने जिस तरह कमाल का खेल दिखाया जिससे यह उम्मीद बंधने लगी है कि यूपी अरसे बाद सेमी फाइनल खेलेगा.  इससे पहले यूपी पहली पारी के आधार पर 177 रन से आगे था जिसने पहली पारी में 385 रन बनाए थे लेकिन दूसरी पारी में सौराष्ट्र के गेंदबाजों धर्मेंद सिंह जडेजा (53 रन देकर चार विकेट) और चेतन सकारिया (29 रन देकर तीन विकेट) ने कोई बड़ी साझेदारी नहीं होने दी. मेजबान के लिए मोहम्मद सैफ ने सर्वाधिक 48 रन जोड़े. सलामी बल्लेबाज राहुल रावत ने 37 रन, प्रियम गर्ग ने 25 रन बनाये.  दिन का खेल समाप्त होने तक विकेटकीपर उपेंद्र 27 रन और पुछल्ले बल्लेबाज अंकित राजपूत ने पांच गेंद खेलकर बिना खाता खोले क्रीज़ पर जमे थे.

दूसरी पारी में यूपी के आठ विकेट पर 172 रन

इससे पहले सुबह सौराष्ट्र ने सात विकेट पर 170 रन से आगे खेलते हुए 38 रन जोड़कर तीन विकेट गंवा दिए. बीती रात 42 रन पर खेल रहे प्रेरक माकंड अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे. उन्होंने 132 गेंद खेलते हुए 10 चौके की मदद से 67 रन बनाए. यूपी के लिए ने 55 रन देकर चार विकेट झटके. अंकित राजपूत और शिवम मावी को तीन तीन विकेट मिले.

Related Articles

Back to top button