बर्फबारी के बीच केदारनाथ में फंसे मुख्यमंत्री योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत
देहरादून : उत्तराखंड के केदारनाथ में हो रही भारी बर्फबारी के चलते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत मौसम खुलने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि केदारनाथ में हो रही बर्फबारी के कारण उनका हेलीकॉप्टर फिलहाल उड़ान नहीं भर पा रहा है। योगी आदित्यनाथ और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के अतिथि गृह में वापस लौट गए हैं।
नरक के भय से मुक्ति दिलाती है नरक चतुर्दशी, यम की होती है पूजा
सोमवार को केदारनाथ में कपाट बंद होने के बाद सीएम योगी को बदरीनाथ के लिए रवाना होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण वह अभी केदारनाथ में ही रुके हुए हैं। मौसम ठीक होने के बाद ही योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर बदरीनाथ के लिए रवाना होगा। योगी के साथ सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद है। केदारनाथ धाम में दो घंटे बाद मौसम ठीक होने की उम्मीद। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार केदारनाथ में जल्द मौसम ठीक हो जाएगा। अभी केदारनाथ में भारी बर्फबारी जारी है, जबकि घना कोहरा छाया हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत केदारनाथ में ही मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। केदारनाथ पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लंबे समय के बाद उन्हें उत्तराखंड आने का सौभाग्य मिला है। कहा कि बाबा केदार का आदेश मिला तो वह आ गए। 11-12 वर्ष के बाद वह केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFaceF