मैदान पर भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान टीमें, यहाँ खेला जाएगा मैच
क्रिकेट के मैदान के धुर विरोधी भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से आमने -सामने होंगी। गुरुवार से श्रीलंका में अंडर 19 एशिया कप की शुरुआत हो रही है। शनिवार को भारत की टीम अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी।
अंडर 19 एशिया कप में भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को अपना मुकाबला खेलने उतरेगी। ध्रुव जुरेल के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी। भारत अब तक छह बार यह टूर्नामेंट अपने नाम कर चुका है। ध्रुव पर टीम को सातवीं बार खिताब जीतने की जिम्मेदारी होगी।
भारत अपने अभियान की शुरुआत गुरुवार 5 सितंबर को कुवैत के खिलाफ मुकाबले से करेगा। टीम का दूसरा मुकाबला 7 सितंबर को पाकिस्तान के साथ होगा। यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 9 सितंबर को खेलेगी।
टूर्नामेंट में भाग ले रही 8 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में दो अन्य टीमें अफगानिस्तान और कुवैत हैं। ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश, नेपाल और यूएई को रखा गया है।
टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबला 12 सितंबर को खेला जाएगा जबकि फाइनल 14 सितंबर शनिवार को होगा।