टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
मोदी ने गोद लिया एक और गांव, करेंगे कायाकल्प
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/03/prime-minister-narendra-modi-56ca3156df520_exlst.jpg)
![prime-minister-narendra-modi-56ca3156df520_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/03/prime-minister-narendra-modi-56ca3156df520_exlst-300x224.jpg)
इससे पहले इसी ब्लाक के जयापुर गांव को मोदी ने सात नवंबर 2014 को गोद लिया था। जयापुर का एक साल में कायाकल्प हो चुका है। अब सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत मोदी सेवापुरी विधानसभा के अपने दूसरे गांव नागेपुर की किस्मत चमकाएंगे।
नागेपुर गांव के चयन की सूचना शनिवार की शाम सीडीओ विशाख जी को प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त हुई। सीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय के उपसचिव मयूर माहेश्वरी का पत्र आया है।
पत्र में 20 मार्च तक नागेपुर गांव का विलेज डेवलपमेंट प्लान मांगा गया है। प्लान के लिए सभी विभागों को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया है। बताया कि रविवार से नागेपुर गांव में सर्वे का काम शुरू हो जाएगा। गांव के विकास के लिए विभागवार योजना बनाकर उसे प्रधानमंत्री कार्यालय को भेजा जाएगा।