राष्ट्रीयलखनऊ

यूपी की 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी

evm_1लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने यूपी की तीन विधानसभा सीटों पर आगामी 11 अप्रैल को चुनाव कराने की घोषणा कर दी। जिन सीटों पर चुनाव होना है उनमें महोबा की चरखानी, महाराजगंज का फरेंदा और बलिया का रसड़ा विधानसभा क्षेत्र शामिल है। घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत 17 मार्च से चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 24 मार्च तक नामांकन दाखिल होंगे और 27 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चुनाव के लि‍ए 11 अप्रैल को लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे और 15 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ से शा‍म पांच बजे तक मतदान होगा। यूपी के अपर मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी रमाकांत पांडेय ने बताया कि अधिसूचना जारी होने के साथ ही तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बिना चुनाव आयोग की अनुमति के न तो कोई तबादला हो सकेगा और न ही कोई नया निर्माण कार्य कराया जा सकेगा। इसके अलावा तीनों विधानसभा क्षेत्रों में बिना अनुमति कोई भी चुनावी कार्यक्रम भी आयोजित नहीं हो सकेंगे। बताते चलें कि‍ बसपा के उमाशंकर सिंह बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट और बीजेपी के बजरंग बहादुर सिंह महाराजगंज की फरेंदा विधानसभा सीट से 2012 में चुनाव जीते थे। इसके अलावा बुंदेलखंड के महोबा की चरखारी विधानसभा सीट से सपा विधायक कप्तान सिंह राजपूत और उनके भाई लक्ष्मण सिंह को जालौन की एक अदालत ने हत्‍या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके बाद तीनों की विधानसभा सदस्‍यता को राज्‍यपाल ने समाप्‍त कर दिया था।

Related Articles

Back to top button