टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

यूरो कप सेमीफाइनल- पुर्तगाल आैर वेल्स के बीच आज होगा मुकाबला, बनेगा इतिहास

l_Euro-1467780422एजेंसी/ लियोन। यूरो कप के पहले सेमीफाइनल में लड़ाई दो ऐसी टीमों के बीच है जिन्हें जीत के साथ काफी कुछ साबित करना है। पुर्तगाल को सेमीफाइनल का तिलिस्म तोडऩा है तो वेल्स के पास 50 साल के इतिहास को बदलने का मौका है।

पुर्तगाल को नर्वस होने से बचना होगा

पुर्तगाल का सफर जैसे-जैसे खिताब के नजदीक पहुंचता है। टीम नर्वस होने लगती है। कई मेजर टूर्नामेंट में उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है। वेल्स के तूफानी फॉर्म को देखते हुए उसे जीत के लिए पूरा दमखम दिखााना होगा।

तो पहली टीम बन जाएगी वेल्स

यूरो कप में पहली बार खेल रही वेल्स की टीम का प्रदर्शन उम्मीद से बढ़कर रहा है। टीम अगर पुर्तगाल की चुनौती को ध्वस्त करने में सफल रही तो वह 50 सालों में पहली ब्रिटिश टीम होगी जो किसी मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगी।

रोनाल्डो बनाम बेल

रियल मैड्रिड में एक साथ खेलने वाले बेल और रोनाल्डो एक-दूसरे की कमजोरी से वाकिफ हैं। दोनों के कंधों पर अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी है।

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

131 मैच खेले हैं

60 गोल टीम की ओर से लगा चुके हैं

18 साल की उम्र में 2003 में खेला डेब्यू मैच

2004 में दागा पहला अंतरराष्ट्रीय गोल

02 गोल मौजूदा यूरो कप में कर चुके हैं

गैरेथ बेल

60 मैच खेल चुके हैं

22 गोल अपनी टीम की ओर से दाग चुके हैं

16 साल की उम्र में 2006 में किया डेब्यू

2006 में दागा पहला अंतरराष्ट्रीय गोल

03 गोल मौजूदा यूरो कप में दाग चुके हैं

Related Articles

Back to top button