वॉशिंग मशीन की हो जाएगी छुट्टी, अब धूप साफ करेगी आपके मैले कपडे !
एजेन्सी/ जिन लोगों को हर दूसरे दिन अपने कपडे धोने पड़ते है उनको यह खबर सुन कर कुछ राहत मिलेगी। आपने यह कभी नही सोचा होगा कि धूप में कपडे रखने से ही आपके कपडे साफ हो जाएंगे। जी हां अब सोलर एनर्जी के जरिए ही आपके कपड़े अपने आप ही साफ हो सकते है।
आपको बता दें कि अब यह सच होने वाला है। अब धूप की रोशनी के कपड़ों पर एक बार पड़ने से कुछ मिनट के भीतर ही कपड़े खुद ही साफ हो जाएंगे।
ज्ञानिकों ने मिलकर एक कम-कीमत का असरदार तरीका खोजा है, जिससे कपड़ों पर नैनोस्ट्रक्चर्स एक्टिव किए जा सकते हैं, जिससे ऑर्गेनिक मैटर अपने आप ही अलग हो जाते है, जब भी ये प्रकाश के संपर्क में आते है।
रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की आरएमआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से की गई इस रीसर्च ने ‘नैनो-इन्हैंस्ड टेक्सटाइल्स’ की दिशा में आगे बढ़ने का रास्ता आसान कर दिया है। जो अपने आप ही दाग-धब्बों को साफ कर देता है।
ऐसा लाइट बल्ब या धूप के सम्पर्क में लाए जाने भर से किया जा सकता है। इस टीम ने जो प्रक्रिया विकसित की है, उसके कैटेलिसिस आधारित इंडस्ट्रीज़ में कई तरह के प्रयोग शामिल हैं। जिनमें एग्रोकैमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स और नैचुरल प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इन्हें आसानी से औद्योगिक स्तर पर लाया जा सकता है।