राज्यराष्ट्रीय

संदिग्‍ध हालात में सिपाही की मौत, चौकी इंचार्ज समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

gkp policeगोरखपुर। हाटा कोतवाली कुशीनगर में तैनात सिपाही दुर्गेश यादव ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। उन्‍हें घायल अवस्‍था में अस्‍पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि पशु तस्करी का विरोध करने पर हाटा कोतवाल, सुकरौली चौकी इंचार्ज और तीन सिपाहियों ने मिलकर सिपाही की हत्‍या की है। मृतक सिपाही के पिता की तहरीर पर गुलरिहा थाने में आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, परिजनों ने पुलिस को अभी तक शव नहीं सौंपा है।  सिकरीगंज इलाके के पितांबरपुर गांव निवासी महेंद्र यादव का बेटा दुर्गेश यादव (35) यूपी पुलिस में सिपाही था। उसकी तैनाती कुशीनगर जिले के हाटा कोतवाली इलाके के सुकरौली बाजार चौकी पर थी। तीन दिन पहले उसके इंचार्जों ने उसे लाइनहाजिर का निर्देश दिया। ऐसे में बीते बुधवार को वह पेश हुआ। यहां पेशी के बाद जब सिपाही वापस अपने कोतवाली की ओर जाने लगा तो वह घायल हो गया। घायल होने की सूचना जब परिजनों को मिली तो उन्‍होंने सिपाही को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहां कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया।

 

Related Articles

Back to top button