शहीदों के परिवारों का पूरा ख्याल रखेंगी सरकार: अखिलेश
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ: पुलिस लाइन में आयोजित पुलिस स्मृति कार्यक्रम पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा, “शहीदों ने जिस तरह अपनी जान की परवाह न करते हुए कानून व्यवस्था की हिफाजत की, उसी तरह हम भी इन । ” इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का करोड़ों का खजाना खोलते हुए कई योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने 108 शहीदों के परिवारों को 11 करोड़ से अधिक की मदद राशि दी। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिजनों की सरकार हरसंभव मदद करेगी। ज्ञात हो कि देश में पिछले एक साल में देश के 434 पुलिस वालों ने कानून के इकबाल को बचाने में अपनी जान गवां दी। इनमें से 108 लाल यूपी के हैं। यूपी के इन शहीदों की वीरगति की दास्तां सुनकर बुधवार को पुलिस लाइन में सबकी आंखें भर आयीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए भवनों का निर्माण होगा, 800 करोंड़ से शानदार इमारत बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शहीदों के परिवारों के लिए 800 करोंड़ की लागत से सुव्यावस्थित आवास बनाएंगे, ताकि इनको रहने की परेशानी न हो। साथ ही शहीदों के परिवारों को अब 10 लाख के बजाए 20 लाख रूपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। सीएम ने स्पष्ट किया कि सरकार इन्हें 10 लाख के बजाय 20 लाख रूपए की आर्थिक मदद करेगी। इसके अलावा सीएम ने बताया कि यूपी सरकार पुलिस कर्मियों की कमी से निपटने के लिए 40 हजार पुलिस वालों की भर्ती जल्द से जल्द करेगी।