स्टडी के मुताबिक उल्टा भागने से आप जल्दी अपना वजन घटा सकते हैं क्योंकि ये आपकी कैलोरी को 20 फीसदी ज्यादा बर्न करता है।दौड़ना कई मामलों में अच्छा है। ये एक तरह से ध्यान का काम भी करता है। किसी तनावपूर्ण माहौल में काम करने के बाद अगर आप थोड़ी देर के लिए दौड़ने जाएंगे तो लौटने पर खुद को तरोताजा महसूस करेगें।
उल्टा भागने में आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जो कि आपकी शारीरिक क्षमता को बढ़ाता है।इसके अलावा सीधे दौड़ने पर आपका दिमाग इधर –उधर लगा रहता है क्योंकि आप बोर होने लगते हैं लेकन उल्टा भागने पर आपका दिमाग उसी में उलझा रहता है इसलिए आपको हर दिन एक्साइटिंग लगता है।
मेडिसन एण्ड साइंस इन स्पोर्ट्स एण्ड एक्सरसाइज की एक रिपोर्ट के अनुसार हर रोज जॉगिंग करने वाले 1 लाख लोगों पर हुए एक शोध के मुताबिक जो हर रोज 26.6 मील चलते हैं उनमें अर्थाराइटिस का खतरा कई गुना कम हो जाता है।