नई दिल्ली: राजधानी में एमए की एक छात्रा ने इसलिए जान दे दी कि उसे सरेआम पहले पड़ोसियों ने पीटा और ब्लेड से हमला किया। यही नहीं वो इसलिए मायूस हो गई कि उसने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। जिससे तंग आकर छात्रा ने पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। छात्रा के परिजनों का भी आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर तोडफोड़ भी की। लेकिन जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो छात्रा शिल्पा ने खुदकुशी कर ली। दूसरी तरफ पुलिस अधिकारी का कहना है कि शिल्पा ने दो बार फोन किया था। दोनों बार मौके पर पुलिस पहुंची थी। पहले तो शिल्पा एमएलसी भी नहीं करा रही थी। लेकिन बाद में समझाने पर एमएलसी कराया। उसकी मां की शिकायत पर पुलिस ने खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। उसके शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक दयाशंकर शर्मा अपने परिवार के साथ पार्ट टू बुराड़ी में रहते हैं। दयाशंकर प्राइवेट स्कूल में टीचर थे। उनके परिवार में पत्नी और छोटी बेटी प्रियंका है, जबकि शिल्पा बड़ी बेटी थी। वह इग्नू से एमए कर रही है। इसके साथ ही बच्चों को घर में ही ट्यूशन पढ़ाती थी। शिल्पा के परिजनों का आरोप है कि घटना रविवार शाम की है। घटना के वक्त शिल्पा घर पर अकेली थी। किसी बात को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले अमर तिवारी और उसके भाई संजय तिवारी से उसका झगड़ा हो गया था। घटना के वक्त वह अपनी छोटी बेटी को ट्यूशन छोडने चले गए थे, जबकि उसकी मां दूध लेने गई थी। तभी दोनों भाई आए और घर में घुसकर शिल्पा से मारपीट की। उसके बाद घर में तोडफोड़ की। आरोपियों ने शिल्पा पर ब्लेड और टूटी बोतल से हमला कर जख्मी कर दिया। उसके बाद सारे आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने पुलिस को फोन किया। उसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अपने-अपने घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि उस वक्त से ही वह परेशान चल रही थी। सोमवार शाम उसका शव अपने कमरे में पंखे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि वह लोग दबंग लोग हैं। उन्होंने उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। दूसरी तरफ पड़ोस के आरोपी परिवार का आरोप है कि अमर तिवारी का शिल्पा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। शिल्पा अमर से शादी करना चाहती थी। इसके लिए वह लगातार दबाव बना रही थी। लेकिन अमर तैयार नहीं हो रहा था। शिल्पा कई दिनों ने अमर के मोबाइल पर फोन कर रही थी। लेकिन अमर फोन नहीं उठा रहा था। अमर के भाई संजय का आरोप है कि रविवार शाम अपने गांव जा रहा था। तभी शिल्पा ने पत्थर से हमला किया था। पत्थर उसके हेलमेट पर लगा था। तब उसका शिल्पा से झगड़ा हुआ था।