राष्ट्रीय

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए जम्मू में बनेगा बाघा बार्डर

2015_12image_12_55_511221932yj237-llदस्तक टाइम्स/एजेंसी
जम्मू कश्मीर: पंजाब के बाघा बार्डर की तर्ज पर जम्मू में भी जल्द ही ऐसा स्थान बनाया जाएगा। इसके लिए सुचेतगढ़ बार्डर को चुना गया है। राज्य सरकार ने बार्डर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए यह ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने शुक्र वार को सुचेतगढ़ का दौरा किया और उसके बाद उन्होंने यह बात कही कि बाघा बार्डर की तरह सुचेतगढ़ को भी बनाया जाएगा ताकि लोगों के आकर्षण का केन्द्र बन सके। एम्यूजमेंट पार्क और फव्वारे लगाने की बात भी उन्होंने कही। गौरतलब है कि जम्मू में सुचेतगढ़ बार्डर लोगों के आकर्षण का केन्द्र है।

Related Articles

Back to top button