टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 207 नए मामले मिले, चार की मौत

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में मंगलवार को 207 कोरोना के नए मरीज (207 new corona patients) मिले हैं और कोरोना से 24 घंटे में चार लोगों की मौत (four people died) हुई है। सूबे में इस समय कोरोना के 2295 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें मुंबई में 324 एक्टिव मामले हैं। नागपुर मंडल में आज पांच नए कोरोना के मामले मिले हैं जबकि एक की कोरोना से मौत हुई है।

मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पत्रकारों को बताया कि राज्य में आज 290 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। राज्य में अब तक 78737605 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें से 7871566 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से 7721510 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। राज्य में अब तक 143757 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। सूबे में कोरोना से ठीक होने का औसत 98.09 फीसदी और कोरोना मौत का औसत 1.82 फीसदी है। राजेश टोपे ने कोरोना नियमों का कठोरता से पालन करने की अपील नागरिकों से की है।

Related Articles

Back to top button