Crime News - अपराधNational News - राष्ट्रीयState News- राज्यउत्तर प्रदेशकानपुर नगर

कानपुर : बिल्डर की लापरवाही से गिरा मकान, बुजुर्ग की मौत

कानपुर : बिल्डर की लापरवाही से गिरा मकान, बुजुर्ग की मौत
कानपुर : बिल्डर की लापरवाही से गिरा मकान, बुजुर्ग की मौत

कानपुर: अनवरगंज इलाके में स्थित कुलीबाजार लोहा मंडी में सोमवार रात एक तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे मलबे में दबे बुजुर्ग को गंभीर हालत में निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

इधर, मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका पर लखनऊ से आई राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) कानपुर पहुंची और स्थानीय टीमों के साथ राहत व बचाव कार्य मंगलवार भोर के समय तक जारी रखा। हादसे का कारण निर्माणाधीन बिल्डिंग के लिए खोदा गया 40 फिट बेसमेंट को बताया जा रहा है। फिलहाल जिला व पुलिस प्रशासन ने अगल-बगल के मकानों को खाली कराते हुए लोगों को इलाके के रैनबसेरों में रहने की व्यवस्था कराई है।

कुलीबाजार में रहने वाले मनीष जैन का मकान बीती रात को आचनक भरभरा कर ढह गया था। इस पुराने मकान में कई पीढ़ियों से वैभव शर्मा के पूर्वज व कई परिवार रहते हैं, जो हादसे के चलते मलबे में फंस गए।

हादसे की सूचना पर दमकल व पुलिस पहुंची और काफी मशक्कत कर दो महिलाओं व एक पुरूष को निकाल लिया गया। महिलाओं की हालत तो ठीक थी लेकिन राकेश शर्मा (70) की हालत गम्भीर थी, जिन्हें उपचार के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर मेयर प्रमिला पांडेय, सपा विधायक अमिताभ बाजपेई भी पहुचे और लोगों से बातचीत कर मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने लिया हादसे का संज्ञान

इस हादसे का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रात में संज्ञान लिया और अफसरों को तुरंत राहत कार्य के साथ घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश मिलते ही बिना समय गवांए लखनऊ से राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 16 सदस्यीय टीम कानपुर के लिए रवाना हो गई और घटना स्थल पहुंची।

यहां जमीदोज हो चुके मकान के मलबे में लोगों के दबे होने की आशंका को देखते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम की अगुवाई कर रहे प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी के साथ साथ लाए स्नैपर डॉग द्वारा मौके की खोजबीन कराई गई। इसके बाद सावधानी के साथ मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया जो सुबह तक चलता रहा।

लोगों ने किया प्रदर्शन तो रातभर जमे रहे अफसर

हादसे का कारण बेसमेंट की खुदाई को बताते हुए लोग भड़क गए। लोगों ने आरोप लगाया कि इमारत बनाने के लिए अवैध तरीके से निर्माण कराया जा रहा है जिसकी वजह से यह घटना सामने आई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद कमिश्नर राजशेखर, डीएम आलोक तिवारी, डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह समेत कई थानों का फोर्स व डॉक्टरों की टीम पहुंची।

यह भी पढ़े: खुशखबरी : अब मेट्रो में महिलाओं और बच्चों को नहीं लेना होगा ई-पास 

अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद लोगों ने हंगामा बंद किया। फिलहाल मंगलवार की सुबह भी मलबा हटाए जाने का कार्य एसडीआरएफ की टीम स्थानीय प्रशासन के सहयोग से करने में जुटी हुई है और मकान में रहने वाले लोगों के परिजन मौजूद हैं।

डीआईजी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मकान गिरने की घटना में एक घायल की मौत हो गई है। कुछ लोगों ने अन्य लोगों के दबे होने की जानकारी पर एसडीआरएफ की टीम राहत कार्य में लगी है। इस हादसे जो जिम्मेदार होंगे उन पर वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button