ज्ञान भंडार

सेना भर्ती रैली: राजगढ़ के युवा दौड़े, इंटेलिजेंस टीम ने जब्त की दवाइयां, सात युवकों को किया बाहर

चूsena-bharti-rally-churela-army-rally-sena-bharti-rally-jhunjhunu-560f6fce67f50_lरू मार्ग स्थित गांव चूड़ेला में जेजेटी विवि के खेल मैदान पर शनिवार से चूरू व झुंझुनूं जिले की संयुक्त भर्ती रैली शुरू हो गई। भर्ती रैली दस अक्टूबर तक चलेगी।पहले दिन चूरू की राजगढ़ तहसील के युवा दौड़े। सुबह चार बजे से दौड़ शुरू हुई। युवाओं का फौज में भर्ती होने का उत्साह देखते बना। सेना की इंटेलिजेंस टीम ने युवाओं से दवाइयां जब्त की है, जिसकी वजह से सात युवकों को भर्ती से बाहर कर दिया गया।

सेना भर्ती अधिकारी कर्नल अजय कपिल ने बताया कि भर्ती के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इंटेलिजेंस टीम भी सक्रिय है। भर्ती स्थल पर देर रात से ही युवा पहुंचने शुरू हो गए थे। सुबह चार बजे से दौड़ शुरू हुई। दौड़ में सफल रहे युवाओं को भर्ती स्थल पर ही रोक लिया है। इनकी शारीरिक दक्षता जांच चल रही है

कई युवक लाए दवाइयां

भर्ती रैली में शामिल होने आए कई युवक अपने साथ दर्द निवारक व शक्तिवद्र्धक दवाइयां लेकर आए। युवाओं के भर्ती स्थल में प्रवेश के दौरान इंटेलिजेंस टीम ने उनकी जांच की तो कई युवकों के पास ये दवाइयां मिली, जिन्हें टीम ने जब्त कर लिया।

यह है कार्यक्रम

04 को तारानगर, चिड़ावा

05 को सरदारशहर बुहाना

06 चूरू व सूरजगढ़

07 को सुजानगढ़ बीदासर और नवलगढ़

08 को रतनगढ़ खेतड़ी

09 को उदयपुरवाटी

10 झुंझुनूं मलसीसर

 

Related Articles

Back to top button