टॉप न्यूज़
हरियाणा के पूर्व CM हुड्डा ने अपने सहयोगियों के साथ CBI पर छापा मारा

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके करीबियों के 20 ठिकानों पर सीबीआई ने शनिवार सुबह छापा मारा है। बताया जा रहा है मानेसर लैंड डील मामले में कनेक्शन होने की वजह से यह छापेमारी हुई है।
सीबीआई की टीमों ने रोहतक, गुड़गांव, पंचकुला, चंडीगढ़ औद दिल्ली में स्थित ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
भारत-वियतनाम के बीच हुए 12 अहम समझौतों पर एक नजर
पूर्व मुख्यमंत्री के आवास और दफ्तरों के अलावा दो पूर्व आईपीएस अधिकारियों और एक मौजूदा आईपीएस अधिकारी के घर भी छापा मारा गया है।