

युवती का दोस्त उसे बाईपास सब्जी मंडी सोलन से 29 अक्तूबर को शादी का झांसा देकर भगाकर मनाली ले आया था। मनाली के एक होटल में वह उसके साथ 4-5 दिन तक दुराचार करता रहा। जब युवती ने उसे वैवाहिक परंपरा को पूरा करने की बात कही तो वह मुकर गया और मौके से फरार हो गया। कथित आरोपी के चंगुल से छूटकर युवती ने सारी आपबीती मां और पुलिस को बताई है।
जानकारी के अनुसार डोडवां निवासी एक महिला ने अपनी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उसकी पुत्री को स्थानीय निवासी श्याम लाल पिछले कुछ समय से परेशान कर रहा था। जिसके कारण उसकी पुत्री मानसिक तनाव में थी। जिसके कारण उसने तनाव में आकर 30 सितंबर को उसने बीएसएल जलाशय में छलांग लगा दी और अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
इस बारे में शनिवार को सुंदरनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। डीएसपी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज करके इस मामले की जांच एएसआई प्रकाश चंद को सौंपी है।