अद्धयात्म

ज़मीन खरीदने से पहले इन बातो ध्यान रखना है ज़रूरी

अगर आप अपना घर बनवाने के लिए ज़मीन खरीदने जा रहे है तो आपको कुछ बातो का ध्यान अवश्य रखना चाहिए.जब ज़मीन ख़रीदे तो वास्तु शास्त्र की कुछ बातो को जरूर धयान में रखे.

ज़मीन खरीदने से पहले इन बातो ध्यान रखना है ज़रूरी

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर : मैच के दौरान खिलाड़ी की अचानक हुई मौत , क्रिकेट की दुनिया मे मचा हड़कंप

1-कभी भी ऐसी जगह पर ज़मीन ना ख़रीदे जहां गली या रास्ते का अंत होता हो.

2-जिस ज़मीन पर तीन रास्ते एक साथ मिलते हों, वहां ज़मीन खरीदना अशुभ होता है.

3-अगर ज़मीन को खोदने पर कोई हड्डी या फटा हुआ कपड़ा मिलता है तो ज़मीन अशुभ होती है.

4-जिस ज़मीन पर पहले कभी श्मशान रहा हो वह ज़मीन अशुभ मानी जाती है.

5-ज़मीन को जांचने के लिए ज़मीन में एक गड्डा खोदें, उसमें पानी भरकर पूर्व दिशा की और 100 कदम चलें. और लौट आएं. अगर आपके लौट के आने के बाद भी वह गड्ढा पानी से भरा हुआ है तो यह समझ जाये की यह ज़मीन बहुत अच्छी है.अगर गड्ढा आधा खाली है तो भूमि मध्यम फल देने वाली है. यदि पूरा पानी सूख जाए तो भूमि व्यक्ति के लिए भाग्यशाली नहीं होती.

Related Articles

Back to top button