जीवनशैली

अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए करे ये उपाय

यदि आपने काले अंडरआर्म्स के चलते स्लीवलेस कपड़े पहनना बंद कर दिए है, तो इससे मिजात पाने के लिए आपको कुछ उपाय बता दे. इसके लिए आपको जरूरत पड़ेगी चारकोल और शहद की. इसके लिए आपको एक्टिवेटेड चारकोल और कच्चे शहद की जरूरत पड़ेगी.

अंडरआर्म्स के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए करे ये उपाय

यह भी पढ़े: बीयर पीना बहुत फायदेमंद है, अगर संतुलन बनाकर पी जायें तो

एक्टिवेटेड चारकोल पसीने की बदबू और चेहरे के पिंपल को दूर करने में भी मददगार है. इससे बहुत अच्छे तरीके से अंडरआर्म्स साफ हो जाएगें. शहद एक नैचुरल ब्लीच की तरह कार्य करता है. इसमें हाइड्रोजन पैराक्साइड होता है जो अंडरआर्म्स साफ करने में मदद करता है.

Related Articles

Back to top button