उत्तर प्रदेशलखनऊ

अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट लायन सफारी को एक और झटका, नौवें शैर ने दम तोड़ा

लायन सफारी में कुबेर नाम का शेर 16 अप्रैल से कैनाइ02_06_2016-02-06-up-- (1)न डिस्टेंपर नामक संक्रामक बीमारी से पीडि़त था। इटावा में मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट लॉयन सफारी में यह नौवें शेर की मौत है। इससे पहले शेरनी लक्ष्मी व तपस्या के साथ शेर विष्णु ने दम तोड़ा था। इनके अलावा यहां पर पांच शावकों की मौत मौत हो चुकी है। इनको गुजरात के गिर के जंगल से यहां लाया गया था।

लायन सफारी के उपनिदेशक डा. अनिल कुमार पटेल ने बताया कि आज सुबह आठ दस बज दस मिनट पर कुबेर नामक शेर ने दम तोड दिया है। उसे बचाने की भरसक कोशिश नाकाम रही है। कुबेर 16 अप्रैल से कैनाइन डिस्टेंपर नामक बीमारी से ग्रसित था। कुबरे शेर को शव को बरेली स्थित आईबीआरआई केंद्र भेजा जा रहा है। वहीं पर इसके शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट इटावा के लायन सफारी में लगातार हो रही मौतो के कारण इस प्रोजेक्ट के पिछडने की संभावनाए बन रही हैं। कल ही शासन ने वन्य जीव प्रतिपालक रूपक डे को इस कारण हटा कर इटावा में शेरों की देखभाल के लिए सफारी तक सीमित कर दिया था।

 

Related Articles

Back to top button