उत्तर प्रदेश

अखिलेश ने दिया झटका, यूपी में ऑनलाइन शॉपिंग पर देना होगा टैक्स

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में घर बैठकर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर अब अधिक कीमत चुकानी होगी। अखिलेश सरकार ने ऑनलाइन शॉपिंग पर 5 फीसदी टैक्स लगा दिया है। अब हर सामान की कीमत पर 5 फीसदी इंट्री टैक्स लगाया गया है। सरकार का नया फैसला सरकार के लिए फायदेमंद लेकिन कंपनियों और उपभोक्ताओं के लिए झटका है।

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग का चलन कुछ सालों में काफी तेजी से बढ़ा है। इसीलिए इस कमाई का कुछ हिस्सा सरकार को भी मिलना चाहिए।

अखिलेश ने दिया झटका, यूपी में ऑनलाइन शॉपिंग पर देना होगा टैक्स

अखिलेश यादव ने कहा कि अन्य राज्यों में पहले से ही ऑनलाइन शॉपिंग पर टैक्स था। हमने ही अब तक नहीं लगाया था। अब हमने भी लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button