उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राजनीतिराज्य

अखिलेश यादव: पीड़िता को जेल भेजकर तेल मालिश कराने वाले के साथ खड़ी है सरकार

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को जयप्रकाश नारायण की जयंती पर जेपी इंटरनेशनल सेंटर, गोमतीनगर पहुंचे। उन्होंने जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि देश खुशहाल तभी हो सकता है जब जयप्रकाश नारायण के सिद्धांत पर चले। देश के सामने उस समय जो चुनौतियां थीं, वही आज भी हैं। महंगाई बढ़ती जा रही है, आज फिर हम सब समाजवादियों को मिलकर संपूर्ण क्रांति पर चलना होगा।

अखिलेश ने चिन्मयानंद मामले में कहा कि पीड़ित लड़की को सरकार ने जेल भेज दिया और सरकार तेल मालिश वाले के साथ खड़ी है। एपल में काम करने वाले विवेक तिवारी को क्या पुलिस ने नहीं मारा। सरकार देखे के चीन से आ रहे पटाखे न बिके। दिवाली आ रही है पटाखे भी चीन से आ गए हैं।

Related Articles

Back to top button