ज्ञान भंडार

अखिलेश सरकार ने 124 करोड़ से खरीदा विमान व हेलीकॉप्टर

ak1लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अमेरिका निर्मित एक नौ सीटों वाला विमान और इतनी ही सीटों वाला हेलीकॉप्टर खरीदा है। इनकी खरीद पर 124 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुपर किंग बी-25० विमान पिछले मंगलवार को दिल्ली आ गया था, जो शुक्रवार को लखनऊ पहुंचा। इस विमान की कीमत 4० करोड़ रुपये है। हेलीकॉप्टर की लागत 84 करोड़ रुपये है। इसकी आपूर्ति अक्टूबर में होने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, नागरिक उड्डयन विभाग की प्रमुख सचिव अनिता सिंह, निदेशक देवेंद्र स्वरूप, इंजीनियर अजित सिंह ने बारह दिन के अमेरिका दौरे के बाद इस सौदे को अंतिम रूप दिया था। अमेरिकी कंपनी बीच क्राफ्ट कारपोरेशन ने सुपर किंग बी 2०० को अत्याधुनिक रूप देकर उसे सुपर किंग 25० का नया नाम दिया है। यह विमान 4० हजार फीट तक की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस खरीद के बाद 1994 के बने विमान को बेच दिया है तथा 1995 में बने हेलीकॉप्टर को बेचने की प्रक्रिया चल रही है।

Related Articles

Back to top button