ज्ञान भंडार

अगर आपके WHATSAPP पर आए यह मैसेज तो तुरंत फोन बंद कर दें

New Delhi : WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए विडियो कॉलिंग की सुविधा शुरू की थी। अब महज तीन दिन के भीतर ही स्‍पैमर्स ने इसके जरिए लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्‍होंने एक स्‍पैम वेबसाइट तैयार की है।

दरअसल,  वॉट्सऐप की यह सुविधा शुरू होने के बाद से ही यूजर्स को इससे जुड़े इनविटेशन लिंक आने शुरू हो गए थे। जब कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है तो वह एक वेबपेज पर पहुंच जाता है और यहां से इस नए फीचर को ऐक्टिव किया जा सकता है।

बीजेपी महिला नेता, बोलीं- ‘भाड़ में जाए ये पार्टी’

व्हाट्सअप के लिए चित्र परिणाम

भेजे जा रहे स्पैम

अब इस फीचर की आड़ में जो स्‍पैम मेसेज भेजे जा रहे हैं, उनमें ऐसा कहा जाता है- ‘आपको वॉट्सऐप विडियो कॉलिंग फीचर ट्राई करने के लिए इनवाइट किया जाता है। इस फीचर को सिर्फ वही लोगे ऐक्टिव कर सकते हैं, जिन्‍हें इनविटेशन मिला है।’ जैसे ही कोई यूजर इस लिंक पर क्लिक करता है, वह एक वेबसाइट पर पहुंच जाता है जो स्‍पैम होने के बावजूद उसके जैसा नहीं दिखती।

Related Articles

Back to top button